रायपुर

छत्तीसगढ़ को देश की सर्वश्रेष्ठ डायसिस बनाएंगे-लॉरेंस
12-Mar-2023 6:38 PM
छत्तीसगढ़ को देश की सर्वश्रेष्ठ डायसिस बनाएंगे-लॉरेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 मार्च। छत्तीसगढ़ डायसिस की नई एडहॉक कमेटी का अभिषेकीकरण समारोह रविवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में आराधाना में हुआ।  बिशप द राइट रेव्ह. अजय उमेश जेम्स उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सचिव नितिन लॉरेंस वे प्रथम उद्बोधन में कहा कि आशा करता हूं कि इस संयमकाल में आप सभी प्रभु की नजदीकी की ओर बढ़ रहे होंगे। हमने उपवासकाल का आधा सफर तय कर लिया है।

आज के पवित्र दिन में, इस विशेष अवसर पर मैं और छत्तीसगढ़ डायसिस की पूरी एडहाक एक्जीक्यूटिव कमेटी परमेश्वर परमेश्वर पिता का धन्यवाद करती है, कि उन्होंने हमें सेवा करने का यह अवसर दिया। देश में छत्तीसगढ़ डायसिस को आदर्श डायसिस बना सकें। जैसा सपना हमारे पुरखों व सीनियरों ने देखा था। आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है। 

पासबान व डीकनगण, पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, संडे स्कूल, युवा सभा, क्वायर, कलीसिया के सम्मानित सदस्यगण, छत्तीसगढ़ डायसिस की विभिन्न कलीसियाओं से आए प्रतिनिधिगण का सादर अभिवादन।    ह्र इन्होंने ली शपथ। रेवरेंड केएम बर्मन मुंगेली को उपाध्यक्ष, नितिन लारेंस शेयर को सचिव, अजय जॉन रायपुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।  रेवरेंड सुनील कुमार रायपुर, रेवरेंड शैलेष सालोमन बिलासपुर, जयदीप रॉबिंसन बिलासपुर, सुशील गुप्ता रायगढ़, रूचि धर्मराज रायपुर, प्रमोद मसीह रायपुर, विश्वनाथ नागराजू रायपुर, मुक्ता आसना रायपुर, स्मिता बख्श बिलासपुर, मनशीष केजू रायपुर, सिल्विया सॉय बिलासपुर नियुक्त किए गए हैं।

सेंट पॉल कैथेड्रल कमेटी के सीनियर मेंबर जॉन राजेश पॉल को भी छत्तीसगढ़ मदकु द्वीप मेला की मेले कमेटी कार्यकारिणी सदस्य चुने जाने पर लोगों ने उन्हें बधाई दी।


अन्य पोस्ट