रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 12 मार्च। अभनपुर सद्भावना कुटी विधायक कार्यालय में होली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोग शामिल हुए और रंग गुलाल से होली खेली गई।
इस अवसर पर विधायक धनेन्द्र साहू ने कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता को नई पीढ़ी अपने जीवन में उतारें व हमारी संस्कृति जीवंत रहे करोनाकाल के कारण कई वर्षों से आयोजन नहीं हो पा रहा था। भगवान की कृपा है कि आयोजन होली के पर्व को क्षेत्रवासी एक साथ एकत्रित होकर मना रहे हैं। इस त्यौहार में कोई छोटा बड़ा नहीं सभी एक ही रंग में रंगे है सभी बराबरी के दर्जे के साथ एक सामान होली मिलन में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण साहू, ब्लाक अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी, जनपद अध्यक्ष देवनंदनी साहू, ब्रम्हानंद सिंह ठाकुर, सुनील कौशल, यशवंत साहू, गिरधारी साहू, पार्षद बलविंदर गांधी, महामंत्री रानू राठी, रिजवान भाटी, सपन पांडे, इन्द्रदेव प्रसाद, जीतसिंग गांधी, युकां अध्यक्ष जयवर्धन बघेल, उत्रसेन गहिरवारे, मिडिया प्रभारी राकेश बघेल, डोमेंद्र साहू, एल्डरमेन मुरारी वैष्णव, शशि शर्मा, विमल साहू, तुलेश साहू, वीरेन्द्र सिन्हा, पार्थ वैष्णव, उत्रसेन गहिरवारे, डोमेन्द्र साहू, रिजवान भाटी, सोनजीत ध्रुव आदि सम्मिलित रहे।


