रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च। पीएम आवास को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर हमला किया। बघेल ने कहा इस मुद्दे पर बीजेपी नेता झूठ बोल रहे हैं। वे घडिय़ाली आंसु बहा रहे हैं। सीएम ने कहा हम गरीबों का सर्वे कराकर आवास देंगे। वहीं इसे लेकर भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी भाजपा चुनौती देती है कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के संदर्भ में झूठ बोलने से पहले अपने पूर्व पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव जी से खुली बहस कर ले, जिन्होंने आठ लाख आवास नहीं बना पाने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बाकी खुली बहस करने के लिए हम 15 तारीख को हितग्राहियों के साथ विधानसभा में आ ही रहे है। मुख्यमंत्री जी झूठ के पुलिंदे पर बनी सरकार, हर बात पर झूठ बोले यह उचित नहीं है ।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सहित भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश किया है। भाजपा झूठ बोल रही है कि उसके शासन काल में 769000 आवास पूरे हुये थे, रमन सिंह ने 2018 के अपने अंतिम बजट भाषण में विधानसभा में बताया था उनकी सरकार द्वारा मात्र 2 लाख 37 हजार आवास निर्मित किये गये है।


