रायपुर

10-12 वीं परीक्षाओं का मूल्यांकन 25 से, नतीजे मई के दूसरे सप्ताह
12-Mar-2023 2:27 PM
10-12 वीं परीक्षाओं का मूल्यांकन 25 से, नतीजे मई के दूसरे सप्ताह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च।
माशिमं की 10-12 वीं परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 मार्च से शुरू होगा। इन परीक्षाओं के नतीजे  मई के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि ये परीक्षाएं 31 मार्च तक चलेंगी।और मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से शुरू कर 17 अप्रैल तक पूरा कराने का लक्ष्य है ताकि नतीजे समय पर जारी किए जा सकें।

इस बार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेश में लगभग 30 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। हर जिले में एक, और रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग जैसे बड़े जिलों में दो सेंटर होंगे। इस बार मूल्यांकन सेंट्रलाइज्ड होगा यानी शिक्षक मूल्यांकन केंद्र में ही बैठकर जांचेंगे। इस कार्य के लिए करीब 20 हजार से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति किया गया है। इन सभी को आई कार्ड के साथ प्रवेश करने की अनुमति होगी। माशिमं सदस्य और डीईओ मुल्यांकन केन्द्रों में जाकर निगरानी करेंगे। इन्हें इस बार मूल्यांकन भत्ता बढ़ाकर दिया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी छात्र छात्राओं का नाम,रोल नंबर को गोपनीय रखने , स्टिकर चस्पा किया जाएगा। हर शिक्षक प्रतिदिन 40 उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन कर सकेगा। इस वर्ष 10वी  की परीक्षा  3.38 लाख और 12 वीं में 3.28 लाख विद्यार्थियों ने दी है।


अन्य पोस्ट