रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च। पिछले सप्ताह बेंगलुरु में आयोजित ओपन इंडिया क्लासिक बॉडीबिल्डिंग एंड बेस्ट फिजिक्स चैंपियनशिप में इंडिया क्लासिक बॉडीबिल्डिंग बॉडी चैंपियनशिप का खिताब महाराष्ट्र मुंबई के विलस लोटन पाटिल ने जीता एंव रायपुर छत्तीसगढ़ के राजेश यादव ने अपने वर्ग टॉल ग्रुप मे . में रजत पदक जीता जीता राजेश यादव इसके पहले भी छत्तीसगढ़ श्री खिताब सहित, राष्ट्रीय स्तर पदक जीत चुके हैं। ओपन चैंपियनशिप में रायपुर के संजय शर्मा मुख्य निर्णायक थे। उक्त स्पर्धा बंगलोर के स्थानीय वाईट फिल्ड में रामा गुन्डानाहल्ली स्कूल मैंदान में आयोजित किया गया इस स्पर्धा में मेन फिजिक, क्लासिक किजिक, एंव क्लासिक बाँडी बिल्डिंग के खिताब के लिये स्पर्धा हुई जिसमें देश के 100 से अधिक खिलाड़ीयो ने हिस्सा लिया
इसमे चार लाख रू. से अधिक के नगद पुरुस्कार विजेता खिलाड़ीयों को ट्राफी के साथ कार्यकम के मु. अतिथि स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री श्री .अरविन्द लिम्बावली द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया! इस प्रतियोगिता का आयोजन रॉक्स जिम एवं आई एफ बी एफ द्वारा आयोजित किया गया. आयोजन सचिव श्री निवास द्वारा अन्त मेंआभार प्रदर्शन किया।


