रायपुर

होली मनाने गए दंपत्ति के सूने मकान में चोरी, हाल से टीवी आलमारी से जेवर पार
11-Mar-2023 4:54 PM
होली मनाने गए दंपत्ति के सूने मकान में चोरी, हाल से टीवी आलमारी से जेवर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च।
राजधानी में दो दिन पहले होली मनाई गई। लोग होली मनाने में व्यस्त थे। और इसी बीत राजेंद्र नगर इलाके में सुने मकान में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र कमरे के अंदर रखा सोना,चांदी का जेवर और हॉल में रखा टीवी को चोरी कर ले गया।

उमा शर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज की वह राजेंद्रनगर जनता क्वाटर महावीर नगर में रहती है। और 8 को उसका पूरा परिवार होली मनाने बाहर गए हुए थे। जहां पर वे 7 को ही मकान में ताला लगाकर  बाहर चले गए। जिसके बाद 9 को घर वापस आने पर देखा की उसके मकान में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुली और उसमें रखा सोना, चांदी के जेवर और हॉल में लगा टीवी नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उमा शर्मा ने थाना जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ 457, 380 का अपराध दर्ज किया है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर वहीं पास में लगे सीसीटीव्ही कैमरे की रिर्काडिंग से अज्ञात आरोपी की पहचान कर तलाश कर रही है।  

इधर सरस्वती नगर इलाके में घर की बाहर रखी बाईक की चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर बाईक का लाक खोल उसे चूरा ले गया। साईनाथ कालोनी कोटा निवासी जी शंकर राव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कि मंगलवार को उसने अपनी बाईक सीजी 04 एलके 6718 को घर के बाहर खड़ी किया हुआ था। जिसके बाद वह घर के अंदर चला गया। कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो बाईक वहां नहीं मिला आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला ।पुलिस ने शिकायत पर  अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात चोर की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट