रायपुर

प्रेरक भी मांग रहे नियमितीकरण, धरने पर बैठे
11-Mar-2023 4:53 PM
प्रेरक भी मांग रहे नियमितीकरण, धरने पर बैठे

रायपुर, 11मार्च। संघर्षशील पे्ररक,पंचायत कल्याण संघ शनिवार को बुढ़ा तालाब धरना स्थल में अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर प्रेरक,पंचायत संघ एक दिवसीय धरना पर है। प्रेरक,पंचायत संघ ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा कराने की मांग को लेकर सैकड़ों कर्मचारी आज धरने पर है। उनकी मांगे है कि सरकार पंचायत में कार्यरत प्रेरक कर्मचारियों को  उनके अनुभव के आधार पर शिक्षा विभाग या पंचायत स्तर पर नियमितीकरण करे। शासन के विभिन्न विभागों में भर्तीयों पर प्रेरकों को अनुभव के आधार पर छुट प्रदान करे। और सरकार अपने घोषणा पत्र में किए वादे पर 25 सौ तक का  बेरोजगारी भत्ता के लिए आग्रह किया है।
 


अन्य पोस्ट