रायपुर
45 दिन में ठगे 10.50 लाख
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11मार्च। मोवा इलाके में रहने वाले शख्स से शेयर मार्केट में पैसा लगा कर दूगुना मुनाफा का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी हो गई। आरोपी अजय दुड्डमोरे ने डेढ़ गुना पैसा देने का प्रलोभन देकर प्रार्थी से 10 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की।
पुलिस के मुताबिक दुबे कालोनी में रहने वाले रविश जैन से धोखाधड़ी मामले में उसके ही परिचित ने शेयर बाजार में पैसा लगाने और साल भर बाद डबल मुनाफा देने का झांसा देकर प्रार्थी से लाखों रूपए एंठ लिए। बताया जा रहा है कि मामला 11 अक्टूबर2021 का है जब रविश के ही परिचय के ही रहने वाले अजय ने उसे शेयर बाजार के बारे में बताया और पैसा लगाकर मुनाफा कमाने की बात कही। इस बात पर रविश उसके झांसा में बा गया। और शेयर बाजार में पैसा लगाने दे दिए। कुछ दिनों बाद अजय में फिर मुनाफे की बात कह कर उससे पैसा लिया। इस प्रकार उसने कई बार में 10 लाख 50 हजार रूपए वसूल कि या। दो साल बीत जाने के बाद अब तक शेयर बाजार का पैसा नहीं मिलने पर रविश ने अजय को फोन कर पूछे जाने पर बाजार मंदी का होना बताया। कम्पनी का शेयर के बारे में जानकारी लेने पर टालमटोल करने लगा। जिस पर ठगी होने की शक में रविश ने 10 मार्च को थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।


