रायपुर

रंग खेलते समय धक्का लगने के विवाद में जानलेवा हमला, आरोपी पकड़ाए,पैदल कोर्ट ले गई पुलिस
10-Mar-2023 7:33 PM
रंग खेलते समय धक्का लगने के विवाद में जानलेवा हमला, आरोपी पकड़ाए,पैदल कोर्ट ले गई पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। बुधवार को रंग खेलते समय धक्का लगने के मामूली विवाद पर जानलेवा हमला करने वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए। पुलिस इनका जुलूस निकाल पैदल ही कोर्ट लेकर गई।

पुलिस के मुताबिक मौलीपारा तेलीबांधा निवासी रेशमा कौर,  बड़ा भाई विजय सिंह रंधावा पड़ोसियों के साथ मोहल्ले के साई मंदिर चौक पास होली खेल रहे थे। इसी दौरान  विजय सिंह रंधावा से  गोलू यादव एवं सांई राव को धक्का लग गया?। इस पर सांई राव ने रंधावा से  गाली गलौज कर मारपीट करने लगा। गोलू यादव ने विजय की हत्या करने की नियत से नुकीली वस्तु से  पेट पर गंभीर वार किया। दोनों आरोपी भी उसी मोहल्ले में ही रहते हैं। रेशमा की इस रिपोर्ट पर गोलू यादव एवं सांई राव के विरूद्ध थाना तेलीबांधा पुलिस ने  धारा 307, 506बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।

पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर  ठिकाने में दबिश दे  गोलू यादव एवं सांई राव को गिरफ्तार कर चाकू एवं आला जरब जप्त किया। पुलिस दोनों को थाने से पैदल ही कोर्ट लेकर गई ।


अन्य पोस्ट