रायपुर

अनियिमित कर्मियों की आक्रोश सभा 12 को
10-Mar-2023 7:20 PM
अनियिमित कर्मियों की आक्रोश सभा 12 को

रायपुर, 10 मार्च। कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट में प्रदेश लाखों अनियमित कर्मचारियों  के नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों की पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग-ठेका बंद के सम्बन्ध में किसी प्रकार के प्रावधान/घोषणा नहीं करने से आक्रोशित है तथा सरकार अनियमित कर्मचारियों को आदोलन करने मजबूर कर रहे है। उल्लेखनीय है कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया। 14 फरवरी 2019 को अनियमित मंच से स्वयं घोषणा किये कि इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। अनियमित संघ के नेता गोपाल साहू ने बताया कि प्रदेशभर के हजारों अनियमित कर्मचारी रविवार 12 मार्च को राजधानी में सभा कर आक्रोश जताएंगे।


अन्य पोस्ट