रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। होली के मौके पर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं। एक द्रोणिका दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इससे मंगलवार सुबह सूर्योदय,बदली के साथ हुआ। इस द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में आज और कल को बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और इससे लगे सरगुजा तथा बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है । प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है ।
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है परंतु अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है।
मौसम विभाग के अनुसार पड़ोस के मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार सुबह बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इस वजह से लगभग पूरे छत्तीसगढ़ में विशेष कर दक्षिण, मध्य में बादल नमी लिए निचले स्तर पर होंगे। इससे तापमान में गिरावट रहेगी।


