रायपुर
सीए कर रहे दो युवकों की मौत
07-Mar-2023 3:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च। होली ने दो परिवारों को बेरंग कर दिया है। रायपुर के कचना इलाके में दर्दनाक सडक़ हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकराकर पेड़ तोड़ती हुई खाली मैदान में जा गिरी। इस हादसे दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहचान सुखबीर सिंह और अहमद रजा में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक ओडिशा के संबलपुर के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक मैट्स कॉलेज के चार्टेड अकाउंटेड के छात्र थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खम्हारडीह थाना की पुलिस घटनास्थल पर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



