रायपुर

फर्जी बैंक ड्राफ्ट से करीब 5 करोड़ डेबिट हासिल कर 29 लाख निकाला, 420 का मामला दर्ज
06-Mar-2023 4:10 PM
फर्जी बैंक ड्राफ्ट से करीब 5 करोड़ डेबिट हासिल कर 29 लाख निकाला, 420 का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मार्च। 
इंडसइंड बैंक में नकली डिमांड ड्राफ्ट जमा कर 4.95 करोड़ रुपए  धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर मुन्ना सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420,467,468,471और 120 बी का अपराध दर्ज किया है। यह फोर्जरी 27 फरवरी को की और रिपोर्ट शनिवार को शाम को की गई।
श्याम ट्रेडिंग कंपनी में कार्यरत आकाश नाई और साथी ने  बंजारा हिल्स हैदराबाद के नाम का नकली डिमांड ड्राफ्ट 4,95,00,000 रूपए का फर्जी डिमांड ड्राफ्ट  इंडसइंड  बैंक  मौदहापारा ब्रांच में जमा किया। नकली

डिमांड  ड्राफ्ट दिखा कर कु ल राशि 4,95,00,000 रूपए अपने खाता में प्राप्त किया। इसमें से आकाश नाई और साथी ने 29,57,000 रूपए  निकाल कर बैंक के साथ धोखाधडी की। डेली एकाउंट मिलान करने के वक्त बैंक को धोखाधड़ी होने की जानकारी मिली। तो  बैंक ने 4,65,00,000 रूपए को डेबिट फ्रीज  कर दिया।


अन्य पोस्ट