रायपुर
करबला तालाब भी भू-माफिया की चपेट में
05-Mar-2023 4:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मार्च। करबला तालाब को पाटने का कार्य तेजी से चल रहा है।सौंदर्यीकरण के नाम पर तालाब को करीब - करीब 20 ङ्ग 300 मीटर लंबाई, चौड़ाई में तालाब में मिट्टी भर दी गई है। इससे साथ एक बड़ा बहुमंजिला इमारत बन रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि इस इमारत में आवाजाही के लिए तालाब पाटकर रास्ता बनाया जा रहा है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस कार्य के लिए निगम से अनुमति ली गई है या नहीं। इस तालाब में न केवल सालाना मोहर्रम के ताजि़ए ठंडे किए जाते हैं वहीं तालाब के पानी से आसपास का बड़े इलाके का भूजल स्तर भी बना रहता है। मौके पर जाकर देखें तो स्पष्ट नजर आ रहा है कि राजधानी का एक और तालाब भू- माफिया की कुदृष्टि की भेंट चढ़ गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


