रायपुर

निगम ने दो दर्जन दुकानों को किया सील, सभी अनियमित निर्माण
03-Mar-2023 6:43 PM
निगम ने दो दर्जन दुकानों को किया सील, सभी अनियमित निर्माण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। निगम जोन  8  के  वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर एवं वार्ड -21 के हीरापुर रोड बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर वार्ड  कबीर नगर बाजार क्षेत्र में बिना अनुमति निर्मित 4 , हीरापुर बाजार में निर्मित 6 दुकानों को सील किया। ये दुकानें बलराम साहू, शिव कुमार देवांगन, राजू साहू, नितिन अग्रवाल  सुरेश मिश्रेकर, विजय चक्रधारी, मोहित मुकेश, कुलदीप श्रीवास्तव, गिरीश कुमार, ओम श्रीवास्तव की  हैं।

इसी प्रकार जोन 7 के  वार्ड क्रमांक 23 के कोटा रामनगर मार्ग में 6, वार्ड क्रमांक 35 कश में शुभम के मार्ट की 3 दुकानों पर भी निगम ने ताला जड़ा। ये दुकानें राजेश मोटवानी, गोपाल अग्रवाल, शैलेन्द्र गोयंका, अपूर्वा अग्रवाल, रैनी सिंग चावला, कंचन पवार अभिनंदन टावर्स, मोहे मान्यवर सहित 10 बडी दुकानों के संचालकों को अगले 24 घंटे के भीतर  नियमितिकरण आवेदन  जमा करने नोटिस दी ।  जोन 4  ने कटोरा तालाब के पास  नितिन शाह की दुकान को सील बंद करने की कार्यवाही की ।

जोन 2 के देवेन्द्र नगर आवासीय क्षेत्र में बिना अनुमति निर्मित दुकान को सील किया।जोन 10 वार्ड 52 के अमलीडीह मुख्य मार्ग में व्यवसायिक परिसर में दीपक कोहली एवं लता पंजवानी, कमल विहार सेक्टर 5 स्थित व्यवसायिक परिसर में सुशांत डबल की दुकान को जोन 5 के भाठागांव बाजार क्षेत्र में  दुकान को सीलबंद कर दिया गया।  जोन 3 के मोवा मुख्य मार्ग में  निर्मित  दुकानों, जोन 1  बाजार क्षेत्र में बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों को सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की है।


अन्य पोस्ट