रायपुर

निर्माणाधीन मकान में चोरी सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तार
03-Mar-2023 6:38 PM
निर्माणाधीन मकान में चोरी सीसीटीवी में कैद, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। डीडी नगर इलाके में  निर्माणाधीन मकान में लगा बिजली मीटर और वाईफाई डोंगल को कोई अज्ञात चोर चूरा ले गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गई।

सचिन कुमार साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  वह पोलिस अपार्टमेंट मोहबा बाजार में रहता है। जिसका वालफोर्ट एलेन्सिया सरोना में मकान का निर्माण का काम चल रहा है। उस निर्माणाधीन मकान में सचिन में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया। जो मोबाइल से वाईफाई से कनेक्ट है। जहां 28फरवरी को सुबह करीबन 4.30 बजे प्रार्थी के मोबाईल पर नोटिफिकेशन आया कि कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान के अंदर घुसा है। वह तुरंत अपने निमार्णाधीन जाकर देखा तो मकान में लगे मीटर के बिजली के तार वहंा लगा वाईफाई डोंगल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसके बाद थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज से  आरोपी की पहचान कर पतासाजी की  गई। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी मोनू उर्फ नवल किशोर साहू निवासी बीएसयूपी कालोनी सरोना निवासी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया।पुलिस ने  बिजली के तार जली हुई हालत में जप्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट