रायपुर

समता कॉलोनी में छात्र की कैंची से गोदकर हत्या
03-Mar-2023 5:45 PM
समता कॉलोनी में छात्र की कैंची से गोदकर हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 मार्च। कुछ दिनों के अंतराल बाद आपसी रंजिश के चलते शहर में एक और हत्या हो गई। इस बार हत्या एक छात्र  की हुई है।

 समता कॉलोनी निवासी 11वीं के छात्र की पुरानी रंजिश के चलते कैंची मारकर हत्या कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोहित यादव और मृतक प्रियांशु अग्रवाल पूर्व परिचित है। इनके बीच पैसों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी बीच गुरूवार को दोनों की मुलाकात हुई और आरोपी रोहित यादव फूल की दुकान से कैंची लाकर प्रियांशु अग्रवाल के शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.। ये पूरी वारदात समता कॉलोनी के कृष्णा एडलैब्स के सामने की बताई जा रही है। आजाद चौक सीएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि, हत्या की सूचना पर आरोपी रोहित यादव को तत्काल गिरफ्तार किया गया है। मृतक प्रियांशु अग्रवाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।आपसी लेन-देन के कारण पर हत्या की वारदात की गई है।

भाजपा ने कहा-बघेल राज में नौनिहाल भी सुरक्षित नहीं

कल हुई इस हत्या पर भाजपा ने सरकार को घेरा है। महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि  बघेल के राज में युवाओं के बाद अब प्रदेश के नौनिहाल भी नशा, सट्टा और सूदखोरी के चंगुल में फंसते जा रहे हैं। कांग्रेस के संरक्षण में सूदखोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि मात्र 2000 रु के लिए दिनदहाड़े राजधानी में हत्या कर  रहे हैं ।


अन्य पोस्ट