रायपुर

वेडनसडे डिनर में माथुर ने बनाया विधानसभा घेराव का प्लान, 15 को एक लाख की भीड़ के साथ होगा
02-Mar-2023 3:42 PM
वेडनसडे डिनर में माथुर ने बनाया विधानसभा घेराव का प्लान, 15 को एक लाख की भीड़ के साथ होगा

हर हाल में विधानसभा की दीवार फांदने का है लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च।
बीती रात भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों- सांसदों के साथ ठाकरे परिसर में डिनर किया।
यह रूटीन डिनर नहीं था। इसमें उन्होंने 15 मार्च को विधानसभा के घेराव की पूरी मुक्कमल योजना बनाई। इसमें प्रदेश भर से एक लाख लोगों की भीड़ के साथ असरकारक घेराव किया जाएगा। यह घेराव मोर मकान,मोर अधिकार अभियान के तहत होगा। इस अभियान में भाजपा उन हितग्राहियों के साथ प्रदर्शन कर रही है जिन्हें राज्यांश न देने की वजह से पीएम आवास नहीं मिल पाए। पार्टी अब तक 90 में से 84 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों और जिला कलेक्टरों का घेराव कर चुकी है।

इस अभियान का समापन 15 को विधानसभा घेराव के साथ होगा। बुधवार रात की डिनर बैठक में श्री माथुर ने पूरे एक लाख की भीड़ जुटाने सभी विधायकों, सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है। यह भी कहा गया कि कार्यकर्ता हर हाल मे दीवार फांदकर विधानसभा में जा घुसे। इस घेराव का नेतृत्व सह प्रभारी नितिन नबीन करेंगे। उस भाजपा विधायक सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे। इस पर भी चर्चा हुई।
 


अन्य पोस्ट