रायपुर
रायपुर, 1 मार्च। मोदी सरकार की जनविरोधी बजट, मंहगाई और अडानी मामले की जे पी सी जांच की मांग को लेकर माकपा के देशव्यापी आव्हान के तहत आज शाम पांच बजे माकपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नुक्कड़ सभा की तथा मोदी - अडानी का पुतला फूंका ।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों की सभा को माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड एस सी भट्टाचार्य, कामरेड राजेश अवस्थी, कामरेड अजय कन्नोजे, माकपा रायपुर जिलासचिव प्रदीप गभने तथा माकपा के कार्यकारी राज्य सचिव कामरेड धर्मराज महापात्र ने संबोधित किया ,वक्ताओं ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के रोटी, रोजगार पर बढ़ते हमलों और मंहगाई से आम जनता के जीवन पर निरंतर हमला जारी है । एक अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा मोदी सरकार के सबसे बड़े मित्र अदानी समूह पर लगाए आरोप के खुलासे के बाद आम जनता की बैंकों और एल आई सी जैसी संस्था में जमा बचत पर भी खतरे उत्पन्न हुए हैं । इस रिपोर्ट के उजागर होने के बाद अदानी समूह के पूंजीकरण में 50 अरब डालर से अधिक की गिरावट आई है । निश्चय ही इसका खामियाजा आम निवेशक ही भुगत रहे हैं ।


