रायपुर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सुरक्षा-पोषण जागरूकता पर कार्यशाला
01-Mar-2023 4:38 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सुरक्षा-पोषण जागरूकता  पर कार्यशाला

रायपुर,1मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज महिला सुरक्षा एवं पोषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती आनिला भेडिय़ा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान  संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह,  संजारी बालोद  विधयक श्रीमती संगीता सिन्हा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर,छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती आशा यादव भी उपस्थित हैं।

कार्यक्रम में कराटे एक्सपर्ट श्रीमती हर्षा साहू ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये। सत्य साई हॉस्पिटल की डॉक्टर श्रुति प्रभु और यूनिसेफ की डॉ. अपर्णा देशपांडे ने किशोरी बालिका एवं स्वास्थ्य और पोषण पर विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट श्रीमती मोनाली गुहा ने साइबर सुरक्षा के बारे में बताते हुए छात्र छात्राओं के प्रश्नों का समाधान किया। साथ ही छात्राओं का रक्त और बी एम आई परीक्षण भी दिया।

इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा, कलाकार श्री अनुज शर्मा, विभागीय अधिकारी और  विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं।


अन्य पोस्ट