रायपुर

न्यूड फोटो से बदनामी के डर से बिल्डिंग से कूदी थी युवती, इंस्टाग्राम फ्रेंड गिरफ्तार
01-Mar-2023 3:31 PM
न्यूड फोटो से बदनामी के डर से बिल्डिंग से कूदी थी युवती, इंस्टाग्राम फ्रेंड गिरफ्तार

रायपुर, 1 मार्च।  शहर के बोरियाखुर्द में आरडीए बिल्डिंग से नाबालिग के कूदकर खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।आरोपी मोहम्मद समीर नाबालिग से पिछले एक हफ्ते से गाली गलौज कर रहा था। दुबई निवासी युवक से समीर ने नाबालिग की इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर  नाबालिग की न्यूड तस्वीरें हासिल किया था। खुदकुशी से पहले भी आरोपी समीर ने युवती से गाली गलौज किया करता था। आशंका है कि अपनी बदनामी के डर से युवती ने बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी।समीर के खिलाफ 306 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।मोबाइल जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद टिकरापारा पुलिस  और संगीन धाराएं जोड़ेगी।


अन्य पोस्ट