रायपुर

सिवनी में गुरु गद्दी दर्शन मेला
01-Mar-2023 2:51 PM
सिवनी में गुरु गद्दी दर्शन मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 1 मार्च।
विकासखंड के ग्राम सिवनी (धूसेरा) में तीन दिवसीय गुरु गद्दी दर्शन मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा दर्शन करने पहुंचे। वर्ष अनुसार होने वाले इस कार्यक्रम में चौका आरती पंथी मंगल भजन झंडा पालो चढ़ावा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने बाबा गुरू घासीदास से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना करते कहा की बाबा ने समाज में आपसी भाईचारे के साथ रहने व सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है, जिसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए गुरु घासीदास बाबा के मनखे-मनखे एक समान संदेश से सामाजिक समरसता मजबूत हुआ है।

इस दौरान सरपंच हेमलाल लहरी, भेषराम तारक राजेश डहरिया, परीक्षित नारंग, जयस कुर्रे,सुनील नारंग,रोशन डहरिया, सत्यनारायण मारकंडे, धनेश बंजारे, डगेश्वर टंडन, प्रदीप मारकंडे, गजेंद्र नारंग, रामादास नारंग, शुभम कुर्रे, देवेंद्र कोसले, चंपेश्वर डहरिया, हेमलाल लहरी, पवन कुर्रे, आत्माराम टंडन, रामादास नवरंगे सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट