रायपुर

14 सटोरिए गिरफ्तार, 16 हजार बरामद और सट्टापट्टी जब्त
28-Feb-2023 6:59 PM
14 सटोरिए गिरफ्तार, 16 हजार बरामद और सट्टापट्टी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 फरवरी। राजधानी के अलग-अलग  थाना इलाकों में अवैध सट्टा संचालित करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई। दर्जनों सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 16 हजार नकदी और सट्टा पट्टी का सामान जब्त किया गया।

एसएसपी प्रशांत  अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एंटी क्राइम साइबर और थाना की संयुक्त टीम ने सटोरियों के विरूद्ध अभियान चलाकर अलग - अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा संचालन करने वाले 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नगदी 16260 रूपए और सट्टा-पट्टी जप्त जब्त कर सटोरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट क का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार सटोरी:  आसकरण भारती उम्र 35 साल निवासी सतनामी पारा डुंडा, खेमकरन साहू , हिरामन ढीमर उम्र 49 साल निवासी ग्राम माना बस्ती , होमलाल जांगड़े ग्राम तुता माना, वली खान उम्र 28 साल अभनपुर, मुकेश टंडन, मनोज कुमार चुटैल शिवानंद नगर सेक्टर 3,मोहम्मद रफीक खान हांडीपारा, रिजवान खान तात्या पारा, रूपेश राव गुढिय़ारी, मुकेश साहू , सुब्रत भक्त पंडरी, देवदास बैरागी देवेंद्र नगर,पापा उर्फ मम्मा यूनुस को गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट