रायपुर

सोमवार को लापता हुए मासूम की लाश कुएं में मिली
28-Feb-2023 6:56 PM
सोमवार को लापता हुए मासूम की लाश कुएं में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 फरवरी। कल लापता हुए मासूम की आज लाश मिली। शहर के फाफाडीह एक्सप्रेस- वे रोड स्थित दीक्षा किराना स्टोर के पास कुएं में 5 साल के मासूम की लाश मिली। कल देर रात से घर के बाहर खेलते हुए गायब हुआ था। परिजन समेत गंज पुलिस कर रही थी तलाश। अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट