रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में दो - दो पुराने पेड़ों एवं दो - दो पुराने कुओं को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर सुन्दर स्वरूप देते हुए संरक्षित करके जनपयोगी बनाया जाना प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये है।
बताया गया कि प्राथमिकता में रखकर प्रत्येक वार्ड में दो -दो पुराने कुओं के संरक्षण करवाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करवाकर अगले 1 - डेढ़ माह के भीतर पूर्ण करवाने के सभी जोन कमिश्नरगणों को निर्देश दिये हैं, ताकि सभी वार्डों में वार्डवासियों को पुराने कुंओं के पुनर्जीवित होने से जहां विरासत संरक्षण का कार्य हो सरलता एवं सहजता के साथ किया जा सके, वहीं नागरिकों को इनके माध्यम से निस्तारी योग्य जल शीघ्र गर्मी के मौसम के दौरान उपलब्ध हो सके. सभी वार्डों के पुराने पेड़ों को तत्काल चिन्हाकित करके व्यवहारिक आवश्यकता के अनुरूप उनके चारों ओर चबूतरे आदि बनवाकर उन्हें सुन्दर स्वरूप देते हुए जनपयोगी बनाने के निर्देश दिये हैं। ताकि जहाँ इन पुराने पेड़ों के संरक्षण से गर्मी के मौसम में सभी वार्डों में नागरिकों को छाया प्राप्त हो सके, वहीं स्थानीय दृष्टि से सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक महत्व को देखते हुए पूजा आदि कार्यों के लिये भी उक्त पुराने पेड़ सौन्दर्यीकृत और संरक्षित होने पर लम्बे समय तक जनपयोगी सिद्ध हो सकें।


