रायपुर
रायपुर, 28 फरवरी। जिले में जुआ, सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 44 हजार नकदी और जुआ का सामान जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम मुखबीर के सूचना पर मौदहापारा इलाके के लाल गंगा शॉपिंग मॉल के सामने स्थित टैक्सी स्टैण्ड में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहें है। बताए गए स्थान को चिंहांकित कर मौदहापारा पुलिस ने को जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से नगदी 44,750 रूपए और ताशपत्ती जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:मोह. शफीक 45 साल निवासी इन्दौर जलेबी के पास मौदहापारा रायपुर। रियाजुद्दीन उम्र 48 साल, शेख शाहिद उम्र 59 साल निवासी बैजनाथ पारा, दीपक राठौर उम्र 38 साल निवासी सिद्धार्थ चौक टिकरापारा, नरेश राठौर उम्र 40 साल, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा।


