रायपुर
दुबई के लडक़े से इंस्टाग्राम में हुई थी दोस्ती
रायपुर, 28 फरवरी। दुबई के लडक़े से इंस्टाग्राम में हुई थी दोस्ती,रायपुर। राजधानी के बोरियाखुर्द में 9वीं छात्रा ने एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में छात्रा द्वारा खुदकुशी करने का वीडियो भी सामने आया है। छात्रा की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लकर पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार आलिया परवीन नाम की छात्रा ने निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की। घटना के समय इमारत के नीचे खड़े लोगों ने छात्रा को समझाने की और रोकरने की कोशिश की लेकिन इससे पहले की कोई कुछ कर पाता छात्रा कूद गई जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच में पता चला कि 17 वर्षीय छात्रा दुबई के लडक़े से फोन चैटिंग करती थी। मोबाइल नम्बर के आधार पर लडक़ा यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। जो वर्तमान में दुबई में काम करता है। छात्रा युवक के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करती थी। इस दौरान उसने अपनी कुछ फोटो भेजी थी।
पुलिस के मुताबिक जांच में ये भी बातें सामने आई है कि सुसाइड से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी प्राइवेट फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इस बात से छात्रा काफी नाराज थी और सोमवार को वो बोरियाखुर्द आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़ कर वहां से कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिस इंस्टाग्राम और उसके दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से पड़ताल कर रही है।


