रायपुर

परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव पारित
28-Feb-2023 4:48 PM
परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। 
माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका और वित्त समिति के बैठक में परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों के मानदेय में 25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके लिए छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ ने शिक्षा मंत्री के प्रति आभार जताया है।

संघ के प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ पिछले कई वर्षों से माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में लगने वाले कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि के लिए प्रयासरत था और समय-समय पर इसके लिए ज्ञापन भी दिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा की पहल पर मंडल सचिव ने  मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव रखा, जिस पर 25 तक मानदेय बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पारित किया है। व्याख्याता संघ ने माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा शिक्षा मंत्री के प्रति आभार जताया है।
साथ ही संघ ने कहा है कि महंगाई और अन्य कार्य को देखते हुए मानदेय में शतप्रतिशत  की वृद्धि की जाए। इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा

आभार प्रकट करने वालों में लखन लाल साहू, गोर्वधन झा रामचन्द्र नामदेव ,मोती चंद राय,व्ही एन वैष्णव, नरेन्द पर्वत, नीरज वर्मा, सजय चन्द्राकर , वेद राम पात्रे , प्रदीप शर्मा , रमाकांत पांडे , राघवेंद्र मिश्रा, रविशंकर सोनी, आर के देशमुख,,के के शर्मा, सुश्री बसरुल खान हितेश देशमुख, गिरीश ताम्रकार, वानखेड़े सहित अन्य शामिल हैं।


अन्य पोस्ट