रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। गुणवत्ताहीन युरिया पानी बनाकर विक्रय करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग 1670 लीटर गुणवत्ताहीन युरिया पानी डीजल एग्जास्ट फ्लूइड बरामद किया गया।
बंजारी नगर रावांभाठा निवासी मोहम्मद अशरफ अंसारी ने सोमवार को खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके मुताबिक अंसारी के परिवार के नाम से टाटा एसटीप्लस बीएस 6 के वाहन है। इन गाडिय़ों में डीजल ऑयल के अतिरिक्त युरिया पानी (डीजल एग्जास्ट फ्लूइड ) लगता है जिसकी आवश्यकता होने पर वह राजेश मेहता के फर्म से 13 लीटर यूरिया पानी (फास्टेक डीईएफ ) का लेबल लगा हुआ कुल 1300 रूपये में खरीदकर वाहन में उपयोग किया था। कुछ दिन बाद अंसारी के वाहनों में पिकप कम व वाहन में खराबी आने के कारण मैकेनिक से चेकअप कराने पर पता चला कि जो वाहन में यूरिया पानी डलाया गया है वह गुणवत्ताहीन है।


