रायपुर

समाधान केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
27-Feb-2023 5:54 PM
समाधान केन्द्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

रायपुर, 27 फरवरी। जिला रायपुर को सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त करने की एक नई सौगात मिल रही है। रायपुर जिले में जिला न्यायालय परिसर में वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के नवनिमित भवन का लोकार्पण किया जा रहा है। उक्त भवन का लोकार्पण छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी के करकमलों से तथा छ0ग0 उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधिपति माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं फोर्टफोलियों जज माननीय श्री गौतम भादुड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रात: 11:00 बजे संपन्न होगी। उक्त भवन के निर्माण से पक्षकारों को सर्वसुविधा संपन्न भवन प्राप्त होगा, जिसमें वे नि:शुल्क विधिक सहायता विभिन्न विषयों पर प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट