रायपुर

गंज टंकी में वाल संधारण के कारण कल शाम जलापूर्ति नहीं होगी
27-Feb-2023 4:18 PM
गंज टंकी में वाल संधारण के  कारण कल शाम  जलापूर्ति नहीं होगी

  
रायपुर, 27 फरवरी। निगम  के जोन क्रमांक 2 में आने वाले प्रभात टाकीज (गंज) पानी टंकी के वाल्व का मेंटेनेंस का काम कल  28 फरवरी मंगलवार को होगा।
इस वजह से प्रभात टाकीज (गंज) पानी टंकी से सम्बंधित क्षेत्रों में कल शाम 6 बजे की नियमित  जलापूर्ति नहीं होगी।
जोन 2 के कमिश्नर डॉक्टर आरके. डोंगरे ने बताया कि  गंज पानी टंकी क्षेत्र के मोहल्लों में जल आपूर्ति  नहीं होगी। इससे क्षेत्रवासियों  को होने वाली असुविधा को लेकर खेद है।
 


अन्य पोस्ट