रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 फरवरी। राजधानी के रेलवे स्टेशनों में सफर के दौरान यात्रियों के मोबाइल और सामान की चोरी करने वाले दो चोरों को रेलवे पुलिस बल ने स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही और चोरी के मोबाइल का कॉल लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा गया।
मिला जानकारी के अनुसार रविवार को रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर प्रभारी ए जेड चौधरी, सउपनि. व्ही. बहादुर, प्र.आ. व्ही सी बंजारे , देवेश सिंह, विनय यादव व जीआरपी रायपुर के प्र.आ.दीपक मिश्रा, प्र आ. व्ही के टोप्पो के साथ जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 69/2022 धारा 379 आईपीसी, मोबाइल चोरी के संबंध में कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर कॉल रिकॉर्ड पर मोबाइल चलाने वाले संदेही व्यक्ति जिसके नाम पर सीडीआर प्राप्त हुआ था। मुखबीर से सूचना मिली की मोबाइल चोरी करने वाला व्यक्ति रायपुर स्टेशन तरफ आया है। जिसे रेलवे पुलिस ने स्टेशन रायपुर के मेन गेट के सामने तिरंगा झंडा के पास घेरा बंदी कर पकड़ा। आरोपी को जीआरपी थाना रायपुर लाया गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम राजेश चौहान उम्र-32 साल, निवासी- बजरंग नगर, पानी टंकी के पास,आजाद चौक,का होना बताया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 18517 लिंक एक्सप्रेस के एसी बोगी से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से मोबाइल को जब्त किया गया। जीआरपी में दर्ज धारा-379 मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


