रायपुर

सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो शेयर करने वाला गिरफ्तार
26-Feb-2023 6:23 PM
सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो शेयर करने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 फरवरी। राजधानी में चाईल्ड पोर्न वीडियो अपलोड करने के मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भूपेंद्र विश्वकर्मा आजाद चौक का रहने वाला बताया गया है। आरोपी सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने करता था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआरबी नई दिल्ली,से चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण में साईबर सेल ने प्राप्त सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर आरोपी की पतासाजी शुरू की। इस पर पुलिस ने मोबाइल धारक के रूप में पहचान कर बजरंग नगर आमापारा निवासी भूपेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 26 साल को पकड़ा। आरोपी अपने मोबाईल से बच्चों की अश्लील विडियो सोशल मीडिया में अपलोड करता था। पूछताछ में आरोपी  ने मोबाई गुम काने की बात कही। जिस पर पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 67, 67(ए) आईटी. एक्ट, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट