रायपुर

मलेशिया, थाईलैण्ड घुमाने के नाम पर 4.86 लाख की ठगी, ट्रेवल्स का संचालक गिरफ्तार
25-Feb-2023 3:47 PM
मलेशिया, थाईलैण्ड घुमाने के नाम पर 4.86 लाख  की ठगी, ट्रेवल्स का संचालक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी।
तेलीबांधा इलाके में लोगों से विदेश टूर के नाम पर लोगों से टिकट बुक करा लाखो रूपए ऐठने वाले टूर एण्ड ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ एफआई दर्ज किया है।
बिरेश प्रजाप सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम चिखली राजनांदगांव में रहता है। जिसने 1 दिसंबर को उसने रायपुर स्थित मेगनेटो द माल के शॉप नम्बर 322 में संचालित टूर एण्ड ट्रेवल्स में मलेशिया और थाईलेण्ड विदेश टूर की जानकारी लेने के लिए फोन पर संपर्क कर जानकारी ली। जिसके बाद आरोपी संचालक ने विदेश टूर घुमाने एडवांस टिकट बुक कराने के नाम पर प्रर्थी से 2 लाख 17 हजार रूपए आफिस में जमा कराने की बात कही। जिस पर प्रर्थी ने रायपुर आकर उसके कार्यालय में मांगी गई रकम को जमा करा दिया। ढाई महीना बीत जाने के बाद भी ट्रेवल्स कम्पनी ने अभी तक कोई सूचना नहीं दी। इस बारे में फोन कर पूछे जाने पर आशवासन  देकर टाल दिया। जिसके बाद अन्य लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की आरोपी संचालक ने अन्य लोगों से भी विदेश टूर के नाम पर लाखों रूपए वसूले, जिसका अभी तक कोई जानकारी नहीं मिला। इस पर ठगी होने के शक में बिरेश प्रताप ने टूर एण्ड ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ तेलीबांधा थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर टे्रवल्स के संचालक सोहेल शेख को गिरफ्तार किया है।

थाना तेलीबांधा टीआई ने बताया कि राजनांदगांव निचासी बिरेस प्रताप के शिकायत पर टूर एण्ड ट्रेवल्स के संचालक के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने लोगों से थाईलेण्ड,मलेशिया टूर के नाम अलग-गलग लोगों से  4लाख 86 हजार रूपए की ठगी की है। अभी तक एक ही ने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी से अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट