रायपुर

अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर 11.6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
25-Feb-2023 3:44 PM
अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्कर 11.6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

आजाद चौक थाना की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी।
थाना आजाद चौक इलाके में गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोना मूलत: उडि़सा के रहने वाले है। उनके के कब्जे से 11 किलो 600 ग्राम गांजा को जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुखबीर के सूचना मिली कि राजकुमार कॉलेज के पास सडक़ पर दो शख्स नीले रंग की बाईक सी जी 23 के 6493 में सवार व्यक्ति अपने पास गांजा रखें हुए है। जो  लाखे नगर चौक ओर जा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए। जिस पर आजाद चौक पुलिस और एंटी क्राइम साइबर की टीम ने मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर राजकुमार कॉलेज एवं विवेकानन्द आश्रम तिराहा पास घेराबंदी कर पकड़ा।

पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज सरदार एवं रंजन मंडल निवासी उड़ीसा का होना बताया। उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर उसमें गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलो 600 ग्राम गांजा कीमती लगभग 84,500रूपए और स्कूटी को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट