रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 फरवरी। उरला इलाके में आने जाने वाले लोगोंसे मोबाईल लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी का मोबाईल और बाईक को जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक बेमेतरा निवासी दिनेश कुमार ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 दिसंबर की रात को वह फैक्ट्री से अपना काम करे घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति बाईक पर आकर हाथ में रखे मोबाईल को लूटकर अपने दोस्त के साथ भाग फरार हो गया।
पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 का अपराध दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर बताए गए हुलिए और बाईक नम्बर को ट्रेस कर पतासाजी की गई। मुखबीर के सूचना पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शंकर घृतलहरे सतनामी पारा उरला का होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने साथियों के साथ मिल कर लूट करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल कीमती 13हजार रूपए को जब्त किया ।घटना के अन्य आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है।


