रायपुर

निगरानी, लूट, और बलवा करने वालेें 16 पर कार्रवाई
21-Feb-2023 6:38 PM
निगरानी, लूट, और बलवा करने वालेें 16 पर कार्रवाई

तिल्दा नेवरा का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 फरवरी। तिल्दानेवरा इलाके में अलग-अलग मामलों में लूट/आर्म्स एक्ट/आबकारी एक्ट/बलवा करने वालें 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक  तिल्दा निवासी 18 की रात को अपनी मोटर सायकल से घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी घनश्याम भारद्वाज अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोकर गाली गलौज करने लगे। जिसे मना करने पर आरोपी मारपीट कर शर्ट जेब में रखे 5000रूपए को लूटकर वहां से फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश की गई । इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार किया।

इस प्रकार रेल्वे स्टेशन चौक के पास तिल्दा में एक व्यक्ति चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा था। मुखबीर के बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर इलाके की घेराबंदी कर पकड़ा । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन भाट, 19 साल बजरग चौक तिल्दा, होना बताया। उसके पास से चाकू जब्त कर धारा 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

इधर ग्राम सांकरा के पास रविशंकर बंजारे को अवैध शराब बेचने के मामले में पुलिस ने गिर$फतार किया। उसके पास से प्लास्टिक बोरी में 32 पौवा देशी शराब को जब्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

वहीं गजेन्द्र ओगरे को अवैध शराब बेचते पाए जाने पर कार्रवाई की गई।उसके कब्जे से 33 पौवा देशी शराब को जब्त किया।

इधर तिल्दा रेल्वे स्टेशन चौक के पास तिल्दा में एक व्यक्ति चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है राहगीरों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चाकू को जब्त किया गया। जिससे वो आने-जाने वाले लोगों को धमका रहा था।  पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ओमप्रकाश यादव उर्फ दादू  20 साल सा0 वार्ड क0 20 तिल्दा नेवरा का होना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट