रायपुर

हर पूर्णिमा के दिन भगवान शिव व पार्वती करते हैं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में वास - पं. खिलेंद्र दुबे
21-Feb-2023 6:33 PM
हर पूर्णिमा के दिन भगवान शिव व पार्वती करते हैं मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में वास - पं. खिलेंद्र दुबे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 फरवरी। ऊँ नम: शिवाय शुभम कुरु कुरु शिवय नम: ऊँ का जाप करने से भवागन शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग प्रसंन्न हो जाते है। हर पूर्णिमा के दिन भगवान शिव व माता पार्वती मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में वास करते हैं। गुरु वह है जो अपने मंत्रों से शिष्यों को स्तुति करा दें।

चंडाल दोष को हटाने के लिए भगवान शिव में एक लोटा जल व पीपल के पेड़ में दूध, ज्वां, सफेल तिली और पानी मिलाकर 43 दिन डालना चाहिए। खमतराई के दोना पत्तल फेक्टरी बम्हदाई पारा में चल रह श्री शिव महापुराण कथा व महाशिवरात्रि रुद्राभिषेक कार्यक्रम के सातवें दिन पंडित खिलेंद्र दुबे ने श्रद्धालुओं को बताया। कथा श्रवण करने के लिए आज रायपुर पश्चिम विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, समाजसेवी बसंत अग्रवाल भी पहुंचे।

श्रद्धालुओं को बताते हुए पंडित दुबे कहा कि जिस घर में रिद्धि और सिद्धि का नाम लिखा रहता है उस घर में हमेशा लाभ ही होता है, इसलिए घर के बाहर हमेशा शुभ और लाभ खिलना चाहिए। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की कथा जो सुनता है उसके घर में सुख और शांति हमेशा व्याप्त रहता है।


अन्य पोस्ट