रायपुर

ईडी के छापे पर अरूण, मूणत बोले-सरकार लुटेरों के साथ खड़ी है
20-Feb-2023 4:51 PM
ईडी के छापे पर अरूण, मूणत बोले-सरकार लुटेरों के साथ खड़ी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 फरवरी। 
छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है लेकिन सरकार लुटेरों के साथ खड़े है यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय है अत्याचार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक लूट हुई है भाजपा द्वारा कही जाने वाली बातें प्रमाणित हो रही हैं ईडी की कार्यवाही में नगद ,सोना डायमंड, संपत्ति सब कुछ मिल रहा है ।इसके बावजूद कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़ी है?
 

भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पर बोले पूर्व मंत्री भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत 4 साल से कांग्रेस के नेताओं ने गोरखधंधा चला रखा है एक अलग से अर्थव्यवस्था खड़ी कर रहे हैं कितना पैसा कहां-कहां गया ये तक ईडी ने बता दिया है भ्रष्टाचारियों को जवाब देना ही होगा।


अन्य पोस्ट