रायपुर
रायपुर, 20 फरवरी। टिकरापारा इलाके में हाथ में चाकू लेकर घुमते युवक को पुलिस की गस्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भैरव नगर स्थित श्री प्रयास संस्था के पास पुलिस की चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध रूप से चाकू लेकर घुमते हुए पाया गया। आरोपी का नाम राहुल नागरची उम्र 20 साल निवासी सपना किराना स्टोर्स के सामने संतोषी नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें चाकू को जब्त किया गया।
इधर एक व्यक्ति संत कंवर राम चैक के पास धारदार गुप्ती लेकर आने जाने वाले लोगों को घमका रहा था। राहगीरों की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस टीम ने मौक पर पहुंच कर बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर शख्स को पकड़ा। पूछतायछ में आरोपी ने अपना नाम लिंगराज दीप बताया। उसकी तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर धारदार गुप्ती होना पाया गया। उसके कब्जे से गुप्ती को जब्त कर आरेपी के विरूद्ध धारा 25,27 का अपराध दर्ज किया गया।



