रायपुर

मामूली बात को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 3 गिरफ्तार
19-Feb-2023 4:20 PM
मामूली बात को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 3 गिरफ्तार

रायपुर, 19 फरवरी। डीडी नगर थाना इलाके में अधेड़ से मारपीट हो गई। नाली में घर का कचड़ा फेकने की बात को लेकर पास में ही रहने वाले शुभम श्रीवास्तव ने  गाली गलौज और मारपीट की है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंगोराभाठा निवासी  गंगाराम यादव 52 साल,जो मंजीत हाईट्स के पास बने नाली में कचरा फैकने गया था। जिसे कचरा फैंकते देखकर वहीं के निवासी शुभम श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव एवं सुनील श्रीवास्तव ने एक राय होकर  गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे कर  हाथ मुक्का और लकडी के पट्टे से मारपीट की। इसी बीच गंगा राम की बहू बीच बचाव करने आयी महिला से भी  आरोपियों ने मारपीट की।
 पुलिस ने शिकायत पर आरेापियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 307, 34 का अपराध दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाही की गई।


अन्य पोस्ट