रायपुर
रायपुर, 19 फरवरी। बैरनबाजार स्थित शासकीय सह शिक्षा पॉलीटेक्निक रायपुर में भारत की प्रसिद्ध टायर निर्माता कंपनी का प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुवात सीऐट कम्पनी से आये अतिथियों के द्वारा कम्पनी की जानकारी और जॉब प्रोफाइल के बारे में बताकर किया गया और छात्र एवं छात्राओं को पॉलीटेक्निक के बाद नौकरी के ऊपर मार्गदर्शन दिया गया । इस आयोजन में शासकीय सह शिक्षा पॉलीटेक्निक रायपुर, शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक रायपुर, शासकीय पॉलीटेक्निक बेरला के 142 छात्र एवं छात्राये सम्मिलित हुए, तकनीकी परीक्षा के बाद 61 विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ ।
संस्था के प्राचार्य डॉ. अभिताभ दुबे ने विद्यार्थियों को अपने स्किल डेवलपमेंट में अपना ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण और नियोजन प्रभारी राकेश सिंह द्वारा किया गया।


