रायपुर
सूने मकान का ताला टूटा,चोर सामान बिखरा कर भागे
19-Feb-2023 4:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 फरवरी। डीडी नगर इलाके के एक मकान में चोरी करने की नियत से घर घुसे चोर मकान और आलमारी का ताला तोड़ा फिर सामान बिखरा कर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक डगनिया निवासी विनित भगत ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 से 18 की रात को रायपुरा स्थित उसके बहन के सुने मकान में चोरी हो गई। जानकारी मिलने पर विनित अपनी बहन के मकान पर जाकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उसकी बहन ने बताया कि चोर अंदर घुसा था। जिसपर चोरी होने के शक में विनित ने थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने श्किायत मिलने पर अज्ञात पर 457 का अपराध दर्ज किया है। इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरी का प्रयास करने वाले अज्ञात की पतासाजी की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


