रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी। राजधानी में नाबालिग चोरों का आतंक भीड़- भाड़ भरे जगहों पर आने जाने वाले लोगों का साईकल और दुसरे समानों की चोरी करने वाले इन बच्चा गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुढिय़ारी इलाके में साईकल चोरी करने में माहिर चोर दुकान के सामने से साईकिल और दूसरे सामान की चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 11 साईकल को जब्त किया।
जानकारी के मुताबिक हरिशंकर वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अन्ना चैक गुढिय़ारी में रहता है। जो 9 फरवरी को दोपहर में उसका लडक़े ने बताया कि वह अपने सायकल से स्कूल गया था। सायकल को स्कूल के सायकल स्टैण्ड में खड़ा किया था। जब स्कूल की छुटटी होने के बाद घर वापास जाने के लिये स्कूल के सायकल स्टैण्ड पर जाकर देखा तो सायकल स्टैण्ड पर नही था। साथ ही स्कूल से दुसरे साथियों के साईकल भी नहीं मिला। कोई अज्ञात चोरी सायकल को चोरी कर फरार हो गया। आसपास पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। चोरी होने के शक में हरिशंकर के लडक़े ने पूरी बात अपने पिता को कही। जिसके बाद थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया। आस-पास के लोगों से पूछताछ कर पतासाजी की गई। वहीं स्कूल के पास लगे सीसीटीव्ही. फुटेजों का अवलोकन कर आरोपियों की पतासाजी किया गया। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर बताए गए हुलिए पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य दो नाबालिग साथियों का होना बताया।
साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। उनके पास से 11 साईकल को जब्त कर कार्रवाई की गई।


