रायपुर
भनपुरी में दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता
19-Feb-2023 4:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 फरवरी। महामाया सेवा समिति जस झांकी एवं फाग झांकी प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 18 से 19 फरवरी को काला मैदान भनपुरी में किया जाएगा। आयोजक समिति ने बताया कि आनंद कद श्री परमपिता परेश्वर एवं कुल देवी देवता, मां आदि शक्ति, मां भवानी के आशीर्वाद से भनपुरी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरवासी के सहयोग से दो दिवसीय जस झांकी का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 18 से 19 फरवरी को होगा।
यह कार्यक्रम रामेश्वर नगर शिव मंदिर के सामने काला मैदान भनपुरी में होगा। जस झांकी एवं फाग झांकी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए 6 केटेगरी में आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही बाहर से आने वाले झांकी टीम के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


