रायपुर

चक्काजाम करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर पर भडक़े मूणत, कहा-दम है तो मुझ पर भी...
19-Feb-2023 4:09 PM
चक्काजाम करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर पर भडक़े मूणत, कहा-दम है तो मुझ पर भी...

कोई बड़ी हस्ती नहीं है, जब जरूरत होगी, तो...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने चक्काजाम करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर होने पर सरकार को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मैं भी चक्काजाम में था, हिम्मत है तो मुझे भी गिरफ्तार कर बताएं। इस पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मूणत कोई बड़ी हस्ती नहीं है कि उनके चैलेज को स्वीकार किया जाए। गिरफ्तार करना होगा, तो दिन में 5 बार किया जा सकता है।

ताम्र्रध्वज साहू ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पुलिस अनावश्यक किसी को गिरफ्तार नहीं करती है। जब जरूरत होगी, और उनको (मूणत) को शौक है, तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मूणत मंत्री रहे हैं, उन्हें इस तरह का भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। जो गलत करता है उसे गिरफ्तार किया जाता है।

इससे पहले पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन-चक्काजाम करने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर पर नाराजगी जताई। उन्होंने चुनौती दी कि वो भी आंदोलन में शामिल रहे हैं, दम है तो उन्हें भी गिरफ्तार कर दिखाएं। भाजपा को दबाने की कोशिश की, तो कार्यकर्ता सडक़ों पर आ जाएंगे।


अन्य पोस्ट