रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी। टिकरापारा पुलिस ने पचपेड़ी नाका के पास गांजा तस्करी करते तीन युवकों को पकड़ा। इनमें दो मूलत: उत्तर प्रदेश और एक रीवा निवासी हैं और इनके पास से 15 किलो गांजा बरामद किया गया है। वे इसे जगदलपुर से लाकर आगरा ले जा रहे थे। पुलिस ने जब्त गांजे की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताया है।
मुखबीर के बताए हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम सज्जू यादव एवं शिवम यादव निवासी गांव रेजुआ,थाना जलेसर एटा उत्तर प्रदेश का होना बताया। उनके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर गांजा मिला। जो 10 किलो और कीमत लगभग 1लाख रूपए है। दोनों आरोपी के विरूद्ध 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
इधर न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने मुखबीर के बताए हुलिए के लडक़े को पचपेड़ी नाका ब्रिज के पास पकड़ा।


