रायपुर

शादी में आए मेहमान के बैग से 40 हजार के जेवर पार
18-Feb-2023 4:33 PM
शादी में आए मेहमान के बैग से 40 हजार के जेवर पार

रायपुर, 18 फरवरी। सेजबहार इलाके में शादी समारोह में एक महिला के बैग से 40 हजार के जेवर की चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर भीड़ का फायदा उठाकर उसे चोरी कर ले गया।  
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर की रहने वाली पदमा पाण्डे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 14-16 फरवरी को अपने  रिस्तेदार के यंहा दतरेंगा सोसायटी के पास मुजगाहन गई हुई थी। जहां वो नलिनी मिश्रा के घर पर शादी समारोह होने के कारण रूकी हुई थी।
घर मे शादी का माहोल होने के कारण बहुत से मेहमान आए हुए थे। इसी बीच कोई अज्ञात चोर मौके का फयदा उठा कर कमरे के अंदर बैग में रखा हुआ सोने के जेवर को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।


अन्य पोस्ट