रायपुर

हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव
18-Feb-2023 4:31 PM
हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी।
हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, , संजय नगर  का वार्षिकोत्सव गऱीब नवाज हॉल में आयोजित किया गया ।
वार्षिकोत्सव में सांसद  सुनील सोनी मुख्य अतिथि,अध्यक्षता  मिर्जा एजाज बेग, विशिष्ट अतिथि  भास्कर कोनटेकर, संदीप गांधी, डॉ. वर्णिका शर्मा  समीर अख्तर पार्षद   हाजी अनवर, हाजी राजा  सै. साजिद अली  जमील अहमद  एवं रेहाना बेगम।
अतिथियों के संबोधन के बाद  विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान  किया। वार्षिकोत्सव में शाला के बेस्ट स्टूडेंट के रूप में कक्षा -1 समृद्धि वैष्णव, कक्षा-2 शाहिना खान, कक्षा-3सुमैया खान, कक्षा 4 मो. जैद, कक्षा-5 महर्षि बिस्वास, कक्षा-6 सरफराज अहमद, कक्षा 7 मुस्तफा रजा, कक्षा-5 मो. कैफ, कक्षा-8 अलफिया परवीन, कक्षा-10 अलमाज कुरैशी को पुरस्कृत किया गया।

स्टूडेंट ऑफ द इयर के रूप में कक्षा आठवीं से गौसिया अम्बरीन को पुरस्कृत किया गया। खेलकूद में कबड्डी बालक वर्ग में उजैर एंड ग्रुप, कबड्डी बालिका वर्ग में अलमाज एंड ग्रुप, क्रिकेट बालक वर्ग में उजैर एंड ग्रुप को पुरस्कार प्रदान किया गया। 200 मीटर दौड़ में कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान ताज, द्वितीय स्थान शिफान, 100 मीटर दौड़ में कक्षा नवमी प्रथम स्थान अलफिया।


अन्य पोस्ट