रायपुर

तुलसी के शिवधाम में महादेव का अभिषेक व विशेष श्रृंगार
18-Feb-2023 4:30 PM
तुलसी के शिवधाम में महादेव का अभिषेक व विशेष श्रृंगार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 फरवरी।
आज महाशिवरात्रि पर पूरा प्रदेश भगवान शंकर व देवी पार्वती की सप्तपदी का पर्व मना रहा है। शंकर-पार्वती के इस वैवाहिक प्रसंग पर ग्राम तुलसी (पाटन) स्थित प्रसिद्घ शिवधाम में अनेक धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। भोले भंडारी का पूजन व अभिषेक विधि विधान से किया गया। अलग-अलग द्रव्यों से महाशिवलिंग का अभिषेक करने पूरे दिन शिव भक्तों का तांता लगा रहा।

शिवधाम शोध एवं संस्थान द्वारा महादेव की प्रेरणा से ग्राम तुलसी में पावन खारून नदी के तट पर भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां पारा निर्मित शिवलिंग का भी दर्शन लाभ मिलता है। शिवधाम में आज प्रात: 11 बजे से पूजन व रूद्राभिषेक का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों ने पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ महाकाल का अभिषेक किए महादेव के दर्शन व अभिषेक के लिए श्रद्घालुओं का भीड़ लगी रही। दोपहर प्रसादी का वितरण किया गया। शाम छ: बजकर तीन मिनट से प्रहर पूजन प्रारंभ होगा। यह रात्रि 3.24 से 6.32 तक चलेगा। शिवधाम रायपुर, अमलेश्वर, मोतीपुर झीट होते हुए पाटन रोड पर ग्राम तुलसी में स्थित है। शिवधाम के विशाल परिसर में गुरुदेव अघोरेश्वर भगवान राम व माँ अघोरेश्वरी काली का भी मंदिर है।

महाशिवरात्रि पर राजधानी के सभी शिवालयों में शिवलिंग का अभिषेक व पूजन कर विशेष श्रृंगार किया गया। भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र व धतूरा के फल चढ़ाए। नीलकंठेश्वर मंदिर तथा राजीव नगर कालोनी में महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। यहां भंडारा का भी आयोजन किया गया। शाम को संतोषी नगर चौक से गणराज परिवार द्वारा शिवजी की बारात निकाली गई।


अन्य पोस्ट